Friday 14 June 2013

Suhaldev Rajbhar : The great warrior

3 comments
Raja Suhaldev Rajbhar was the great warrior. According to the Gazetteer(Shukla,2003:108), there is a great story of the war between Sayyed Salar Masood and Maharaja Suhaldev. Sayyad Massod was a nephew of Mahmood Ghazanavi. Massod was born in Ajmer in AD 1015. At the age of 16 he started his invasion of Hindustan. He travelled thousand multan to reachDelhi and from there to Meerut, Kannauj and Satrikh in Barabanki. Before arriving at Bahraich, which seems to have been desolated place at that time,he sent Saiyad Saif-ud-din and Mian Rajab,two kotwals(lieutenants) of his army there. A confederation of the nobles of Bahraich threatened the two lieutenants of Massod and tried to push back the army of Islam.

Masood then marched towards the region were at first daunted by the young warrior but gradually took heart and fought against him. But Massod defeated them time after time, until the arrival of Suhaldev turned the tide of victory. Masood was overthrown and slain with his entire follower in AD 1034. He was buried by his servants in Bahraich in the spot chosen by him, where his Dargah was built in AD 1035.

Suhaldev was the eldest son of the king of Sravasti, called Mordhwaj. According to the stories he had many names like Suhaldev,Sakardev,Suhirdadhwaj,Rai Suhrid Dev,Suhridil,Susaj,Shahardev,Sahardev,Suhahldev,Suhildev and Suheldev. But the contemporary print culture he is reffered to as Raja Suhaldev. This article is taken from Rajbharunity. It had spotted major role the great warrior.

3 comments:

  1. BHP chief Ashok Singhal said in lucknow on 10th June 2015 that maharaja suheldev rajbhar was great warrior than maharana pratap but selfish flatter and paid historian of India didn't give him a proper place in Indian history.Maharaja suheldev ji not only killed salar masood ghazi in battle field but also saved several kings and their Kingdom along with modesty of their queens and Princess from core hard criminal.

    ReplyDelete
  2. भारतीय इतिहास के साधन के रुप में पालि साहित्य का विशेष महत्त्व है। सबसे प्राचीन ग्रन्थ त्रिपिटक है। पालि साहित्य से हमें भारत के सामाजिक तथा सांस्कृतिक जीवन की जानकारी तो मिलती है, मूल राजवंशों से लेकर वृहद! साम्राज्यवादी, राजाओं के प्रभुत्व व वंश परम्परा का प्रमाण प्राप्त होता है।
    भगवान बुद्ध के महापरिनिब्बान 483 ई0पू0 के समय भारत आठ गणराज्यों में विभक्त था।
    1. कपिलावस्तु के शाक्य
    2. पिप्पलीयवन के मोरिय (मौर्य)
    3. रामग्राम के कोलिय (कुर्मी)
    4. कुशीनगर के मल्ल
    5. पावा के मल्ल
    6. अल्लकप्प के बुल्लि
    7. वैशाली के लिच्छवी
    8. वेठद्वीप के द्रोण
    इन आठों गणराज्यों के राजाअ में परस्पर वैवाहिक सम्बन्ध होने से गणतन्त्र प्रणाली की अखण्डता लम्बे समय तक बनी रही।
    (महापरिनिब्बानसुत्त)
    अब प्रश्न यह है कि प्राचीन भारत के इन आठ गणराज्योें के राजवंश के लोग वर्तमान समय में कहा चले गये, असल में इन तत्कालीन राजवंशों की वंशावली आज भी वर्तमान भारत में विद्यमान है। उन्हे पता ही नही कि उनके पूर्वज राजा थे।
    मूल राजवंशों के राजाओं द्वारा भगवान बुद्ध कीे शिक्षा के अनुसार शासन करने के कारण प्रबद्ध भारत अपने शिखर पर पहॅंच चुका था। इतिहास साक्षी है विश्व के लोग आकर्षित हुए प्रबुद्ध भारत के विद्या व संस्कृति, धर्म की ओर।
    1500 ई0पू0 मेसोपोटामिया की सभ्यता से आये विदेशी वैदिक अपने कर्म-काण्ड पशु, नर बली संघारक अन्धमान्यताओं सोम-सुरा इस प्रकार के आचरण को उन दिनों के भारत में वैदिकों को अधोगति अनार्य सेवित धर्म की संज्ञा दी गयी।
    (आम्बट्टसुत्त,पालिकच्चायन व्याकरण)
    वैदिक विदेशी जातिया अन्दर ही अन्दर मूल प्रबुद्ध भारत के सम्यता संस्कृति का विरोध कर रहे थे। तत्पश्चात् 190 ई0पू0 में वैदिक कुम्हरील भट्ट का शिष्य पातंजली व पुष्यमित्र शुंग ने मूल भारतीय राजवंशों का विनाश कर भारतीय जनता को वैदिक आनार्य सेवित धर्म के बल पर मानसिक गुलाम बना डाला जिससे मूल राजवंशों व प्रबुद्ध भारत का अस्तित्व खतरे में पड़ गया।
    इस घटना ने भारत देश को अन्धकार, विदेशी आक्रमण व हजारों वर्षों की गुलामी में ढकेल दिया इस देश से प्रबुद्ध भारत का विनाश का मूल कारण केवल वैदिक व मनुवादी साजिश के तहत भारतीय जनता पर अमानुषीय आक्रमण था, इस आक्रमण में हजारों लाखों हत्यायें व विहार, मूर्तिया, पुस्तकालय जलाई, तोड़ी गयी।
    (मौर्योत्तर भारत का प्रचीन इतिहास)
    भगवान बुद्ध के महापरिनिब्बान के समय मल्ल राजाओं ने भगवान की अस्थियाॅं प्राप्त की थी। वो इन पर मौर्य राजाओं की भाति स्तूप बनाकर पूजा करते थे। जिसका स्वरुप अपभ्रंश होकर वर्तमान समय में शिवलिंग के रुप में विद्यमान है। शिव साधना करने के कारण ये भारशिव कहलायें उन दिनों के भारत में भारशिव का अर्थ मंगल का प्रकाश या प्रज्ञा से था। ध्यान (विप्पस्सना) साधना की वह अवस्था, जिसमें अपनी प्रज्ञा जगाकर अपना मंगल साध लिया हो। जबकि वर्तमान समय में शब्द की परिभाषा ही दूषित हो चुकी है। मात्र एक कर्मकाण्ड अन्धमान्यताए प्रचलित है। सर्वप्रथम भगवान बुद्ध ने कुशीनगर व पावा के क्षत्र्रियांे को मल्लसुत का उपदेश किया रक्षा मल्ल युद्ध विद्या का विकास करने के कारण मल्लराजवंशी कहलाये।
    (वर्तमान समय में तत्कालीन मल्लयुद्ध विद्या बौद्ध देशों में कुम्फु, कराटे इत्यादी के नाम से जाना जाता है।)
    (मल्लसुत्त)

    ReplyDelete
  3. can any say difference between rajbhar and pasi

    ReplyDelete